हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के मनाली(Manali) में बर्फबारी(Snowfall) के बाद लोगों के चेहरे खिल गए हैं...मनाली (Manali) शहर और उसके आसपास के इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछने (Snowfall) से कारोबारी और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग बेहद उत्साहित हैं।वहीं यहां देश भर से सैलानियों के जुटने का सिलसिला जारी है। हालांकि हिमपात(Snowfall) के बाद तापमान में गिरावट आई है।
#manalisnowfall #himanchalpradeshweather #heavysnowfallinmanali #snowfallinhimachalpradesh